प्रभु श्री राम के अयोध्या में मंदिर बनने की खुशी में एस आर एस डी पब्लिकेशन झांसी की संस्थापक सृष्टि शिवहरे ने ये नया साझा संकलन बनाया है। जिसमे देश के कई हिस्सों से कुछ नए और कुछ अनुभवी लेखकों को एकत्रित करके उनकी कविताओं को इस पुस्तक जिसका नाम है " हर घर राम आएंगे " में स्थान दिया गया है। सभी ने अपनी बेहद खूबसूरत कविताओं को इसमें अंकित किया है । प्रभु श्री राम अपने घर अपने सही स्थान जो उनका था वहां विराजमान हो गए हैं इसकी बहुत ज्यादा खुशी हुई तभी सृष्टि ने सोच लिया कि इस पुस्तक को बनाना है और प्रभु को समर्पित करना है।
ये अनोखी पुस्तक अयोध्यापति प्रभु श्री रामचंद्र जी को समर्पित है।