इस किताब में लिखी हुई कहानियाँ और कविताएँ स्त्री पुरुष के संबंधो पर आधारित है, वह पुरुष मित्र है, पति है प्रेमी है और पिता है, ठीक उसी तरह से स्त्री सबसे पहले वो एक औरत है उसके बाद सहेली, दोस्त, प्रेमिका, पत्नी और बेटी है ।
कुछ कहानियाँ मेरे दिल के बेहद क़रीब है इन्हें लिखते हुए मानो ऐसा लगा जैसे मैंने वो सब लम्हे को जिया है। कुछ कविताएँ स्त्री-पुरुष के प्रेम संबंध पर आधारित है उसे विशेष स्वरुप में (हम तुम) का नाम दिया गया है, एक कविता आपको अपने बचपन में खिंच कर ले जाएगी और एक कविता आपको पापा के क़रीब लाएगी, ज़िंदगी के कुछ
क़ीमती लमहों और कुछ रिश्तों को जो मैंने बहुत समेटकर रखे हुए थे उसे इस किताब के ज़रिये आप तक पहुँचाने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है। आशा करती हूँ आप भी पढ़ते पढ़ते शायद वो ही रोमांच का अनुभव करे जो मुझे लिखते हुए हुआ था और मुझे ज़रूर बतायें की मेरी ये छोटी सी कोशिश आपको पसंद आइ के नहि , तहें दिल से शुक्रिया मुझे इंतज़ार रहेगा आपके जवाब का।
– हेतल स्वामी
hetal.swami83@gmail.com
https://zindagikikitaabse.wordpress.com/