महान कवि और चित्रकार दांते गेब्रियल रोसेट्टी ने इस उपन्यास की प्रशंसा तो की थी परन्तु फिर भी उन्होंने लिखा, "वुदरिंग हाइट एक भयानक किताब है, एक अविश्वसनीय राक्षस. इस उपन्यास में सभी कृत्य नरक में होते हैं. सिर्फ ये लगता है के स्थानों और लोगों को अंग्रेजी नाम दिए गए हैं."
कुछ विद्वान् कहते हैं के 'वुदरिंग हाइट्स' में गोथिक कथा के भी कुछ अंश हैं. कथा की ग्रामीण पृष्ठभूमि की भी बहुत ही सराहना होती है. इस उपन्यास को बहुत सी भाषाओँ में अनुवादित किया जा चूका है और कई बार इसकी कहानी पर फ़िल्में भी बनाई जा चुकी हैं. इस कहानी पर केट बुश ने एक बहुत ही लोकप्रिय गाना भी गया था.