कहानियां तो आपने बहुत सी सुनी और पढ़ी भी होंगी, और शायद उनमें से कुछ कहानियों ने आपके मष्तिष्क पर अपनी छाप भी छोड़ी हो, परन्तु इस कहानी संग्रह में जो कहानियां हम प्रस्तुत कर रहे हैं वो कुछ अलग प्रकार की ही हैं.
हमारे इस संग्रह की कहानियां आपका मनोरंजन करने के साथ साथ आपको एक प्रकार की चुनौती थी देंगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. बहुत से ऐसे ज्वलंत प्रश्न ऐसे हैं जिनका चित्रण हमारी इन कहानियों में किया गया है परन्तु उनके उत्तर हम पाठकों के विवेक और बुद्धि पर ही छोड़ रहे हैं. ये कहानियां हर वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त हैं.
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
राजा शर्मा