ऑक्यूरी नष्ट होने के बाद भी वापिस कैसे आ गया?
ध्रुव स्ट्रेन, ब्रह्मांड के अंतिम ग्रह पर पहुँच ही गया, वह वहाँ का आनंद लेने में मग्न है, उसे कोई भी चिंता नहीं है, क्योंकि वह ऑक्युरी को मार चुका है और औलियो उसे ढूढ़ नहीं पायेगा, ऐसा उसे लग रहा है। वह ग्रह की गुलाबी मिट्टी को देख रहा है और शक्तिवर्धक पानी पी रहा है।
परन्तु उसे जरा भी एहसास नहीं है कि आक्युरी और उस ग्रह के जीव उस पर घात लगाकर बैठे हुए हैं। उसे जरा भी पता नहीं है कि ऑक्यूरी उसके बारे में जान चुका है। वह निश्चिंत होकर घूम रहा है। वह टहलता रहता है और ऑक्युरी अचानक हमला कर देता है व स्ट्रेन को छीन लेता है, जिससे ध्रुव शक्तिहीन हो जाता है। वह स्ट्रेन को वापिस पाने के लिए कुछ भी करने के लिए...