'भावों का कारवाॅं' काव्य -संग्रह पुस्तक के रूप में प्रतिभा आर्य की प्रथम प्रस्तुति है। काव्य -संग्रह की समस्त रचनाएं जीवन -पथ पर चलते हुए भाव-प्रवण ह्रदय से झरने वाले भावों की शाब्दिक अभिव्यक्ति है।
आशा है कि कविताओं का यह संकलन पाठकों के हृदय को छूने के साथ-साथ उन्हें जीवन के अनुभूत विविध पक्षों से भी परिचित कराएगा। इसके अतिरिक्त सामयिक घटनाओं के प्रति कविताओं के माध्यम से एक नए दृष्टिकोण का सृजन करने में सफल सिद्ध होगा इसी शुभकामना के साथ यह काव्य-संग्रह पाठकों को समर्पित है।