जब हम किसी को चाहते है और रिश्ते, प्यार के रिश्ते को जन्मों-जन्मों तक निभाने की कसमें खाने लगते है, अचानक से बिना किसी वजह को बताये आपका साथी उस रिश्ते को भूल जाने की बात करता है | ब्रेक अप हो जाता है तो दिल के टूटने का दर्द और मन की पीड़ा कैसे शब्दों में बहने लगती है |
समय बीतता है, दिल समझने लगता है मन जागने लगता है | वेक अप टाइम दिल के दर्द को भुलाकर रिश्तों की नई डोरी को नये तरीके से बांधने लगता है |...छोटे से रिश्ते से जीवन कैसे बदल जाता है बस यही सब कुछ इन कविताएँ में है