जन्म से मृत्यू तक 'ज़िंदगी' में हमे अलग-अलग भावनिक, सांसारिक उतार-चढ़ावसे गुजरना पड़ता है।
और यही उतार-चढाव हमारी, खुशियाँ, ग़म, हमारी एक कहानी बनकर रह जाते हैं।
कवी 'रविंद्र माने' इन्होंने इसी 'ज़िंदगी के कहानी' को कविताओं में समेटा है।
हर एक के जीवन की एक कहानी होती, अपनी उसी कहानी को आप इन कविताओं में पायेंगे।
हर कविता एक कहानी है। अपनी कहानी से रूबरू होकर ज़िंदगी को शुक्रिया कहना मत भूलिए।
कुछ लोग होते है, जो जिंदगी तरह ही ज़िंदगी में आते है, जिसने आपको ज़िंदगी के उतार चढ़ाव में साथ दिया, उनका आभार माँगिए।
पहली बार इस कविता संग्रह में कुछ खाली पन्ने दिए हैं, इन पन्नों पे आप अपने अनुभव, कविताये, अभिप्राय, आभार लिखकर आप किसी अपने को, भेंट दिजिये।
उनसे कहिये, 'Thank You ज़िंदगी – तू मेरे साथ है'
-मिरवी