इन कविताओं द्वारा लेखक कोशिश कर रहा है जिम्मेदारी की सोच को उजागर करने की और रिश्तों की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने की। यह किताब इंसानों के बिच के रिश्तों और उनके बीच भरोसे के बंधन को दर्शाती है। हर पंक्ति में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को सम्मिलित करने का यत्न किया गया है। यह किताब इंसान की ज़िन्दगी के उतार-चढ़ाव और उनसे होने वाले उसके प्रभाव को भी बयान करती है। चन्द शब्दों में ज़िन्दगी को समझाना आसान नहीं होता लेकिन लेखक द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेहलूओं पे चर्चा करने की कोशिश करी गयी है।
पंक्तियों को ऐसे ताल मेल में लिखा गया है जिससे उनका भाव स्पष्टता से पाठक को बयान हो सके | आशा है यह किताब लेखक की विचारधारा को उत्तमता से दर्शा सकेगी।
अतः यह किताब पढ़ने के बाद हर पाठक अपनी निजी ज़िंदगी में गुज़रे हुए वाखियों से इसे संबंधित पायेगा और आशा करते हैं वो अपनी वर्तमान की परिस्थितियों को बेहतर बनाने की कोशिश करे।