कथा परिचय
***
ये वो वही थे, जिन्होंने आंम लोगो का, मुखौटा ओढे़, ..तथा आंम लोगो की ही, भीड़ में शामिल, बिटकॉइन के सफर में, उसके साथ खेलते हुए, तथा उसके उतार चढ़ाव में, उसे सम्भालते हुए, उसका लम्बा साथ देते हैं।
..उन्होंने, इसको सर्वोत्तम, और अग्रणीं बनाये रखने के लिये, क्या कुछ नही किया, ..जिसमे लन्दन का, रैंसमवेयर अटैक भी, प्रमुख रहा, ..और एक लम्बे, अरसे के धैर्य के बाद, दुनिया का सबसे बड़ा, लीगल स्कैम किया, जिस पर दुनिया की, निगाह ही नहीं थी, ..और न शायद, कभी होगी।
..वे जितने बड़े आविष्कारक थे, उससे भी कहीं ज्यादा, कुशाग्र और धैर्यवान स्कैमर थे, ..क्योंकि इन्होंने, जितना बड़ा स्कैम किया था, ..शायद इतनी बड़ी स्कैमिंग, कभी हो भी, नहीं सकती, ..ना ही, भूतो ना भविष्यति। ..लेखक को भी, फक्र है, ..उनकी गेम प्लानिंग पर, ..क्योंकि अभी तक तो, धरती पर, तथा इंसानी इतिहास में, कोई भी ऐसा पैदा नहीं हुआ, ..जिसने, तीस करोड़ लोगो को, एक साथ ठगा हो, ..वो भी लीगली।
..उन्होंने, अपने कारनामों को, कुछ इस कदर, अन्जाम दिया था कि, लोगो का फीयेट करेंसी, और बैंकिंग प्रणाली से, पूरी तरह विश्वास, उठ चुका था, और लोग बिटकॉइन को, भविष्य की, करेंसी मानने लगे थे, ..और फिर, यहीं से शुरू हुआ, उनकी स्कैमिंग का, सिलसिला।
..भले ही वे, दुनिया के सामने नही आये, लेकिन उन्होंने, अपनी गैर मौजूदगी में भी, पूरी दुनिया को, अपने सामने नत्मस्तक, कर दिया था, ..आज भी दुनिया, उनके दिमाग की कायल है, ..और कहीं ना कहीं, कभी ना कभी, उनका जिक्र, कर ही देती है। और इस बात को भी, पूर्णतया स्वीकार करती है कि, उन्होंने वाकयी में, गैम्बलिंग वर्ल्ड को, चेन्ज ही कर दिया, साथ दुनिया भर के शोधकर्ताओं ने, इस तकनीकी को, क्रान्तिकारी, तकनीकी भी बताया।
कथा परिचय
***
ये वो वही थे, जिन्होंने आंम लोगो का, मुखौटा ओढे़, ..तथा आंम लोगो की ही, भीड़ में शामिल, बिटकॉइन के सफर में, उसके साथ खेलते हुए, तथा उसके उतार चढ़ाव में, उसे सम्भालते हुए, उसका लम्बा साथ देते हैं।
..उन्होंने, इसको सर्वोत्तम, और अग्रणीं बनाये रखने के लिये, क्या कुछ नही किया, ..जिसमे लन्दन का, रैंसमवेयर अटैक भी, प्रमुख रहा, ..और एक लम्बे, अरसे के धैर्य के बाद, दुनिया का सबसे बड़ा, लीगल स्कैम किया, जिस पर दुनिया की, निगाह ही नहीं थी, ..और न शायद, कभी होगी।
..वे जितने बड़े आविष्कारक थे, उससे भी कहीं ज्यादा, कुशाग्र और धैर्यवान स्कैमर थे, ..क्योंकि इन्होंने, जितना बड़ा स्कैम किया था, ..शायद इतनी बड़ी स्कैमिंग, कभी हो भी, नहीं सकती, ..ना ही, भूतो ना भविष्यति। ..लेखक को भी, फक्र है, ..उनकी गेम प्लानिंग पर, ..क्योंकि अभी तक तो, धरती पर, तथा इंसानी इतिहास में, कोई भी ऐसा पैदा नहीं हुआ, ..जिसने, तीस करोड़ लोगो को, एक साथ ठगा हो, ..वो भी लीगली।
..उन्होंने, अपने कारनामों को, कुछ इस कदर, अन्जाम दिया था कि, लोगो का फीयेट करेंसी, और बैंकिंग प्रणाली से, पूरी तरह विश्वास, उठ चुका था, और लोग बिटकॉइन को, भविष्य की, करेंसी मानने लगे थे, ..और फिर, यहीं से शुरू हुआ, उनकी स्कैमिंग का, सिलसिला।
..भले ही वे, दुनिया के सामने नही आये, लेकिन उन्होंने, अपनी गैर मौजूदगी में भी, पूरी दुनिया को, अपने सामने नत्मस्तक, कर दिया था, ..आज भी दुनिया, उनके दिमाग की कायल है, ..और कहीं ना कहीं, कभी ना कभी, उनका जिक्र, कर ही देती है। और इस बात को भी, पूर्णतया स्वीकार करती है कि, उन्होंने वाकयी में, गैम्बलिंग वर्ल्ड को, चेन्ज ही कर दिया, साथ दुनिया भर के शोधकर्ताओं ने, इस तकनीकी को, क्रान्तिकारी, तकनीकी भी बताया।