परेतिन यानी प्रेतीन अर्थात महिला प्रेत छत्तीसगढ़ के गांव में उसे यही कहा जाता है । मैं भी उसी प्रदेश की कथा के आधार पर इस काल्पनिक कहानी को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं ।
छत्तीसगढ़ की बड़ी नदियों में से एक है । शिवनाथ नदी । उसी नदी के तट पर बसा हुआ एक गांव है चंदखुरी ।
इस गांव में यह घटना आज से लगभग 100 साल पहले घटित हुई थी । अब यह कितना सच है और कितना झूठ इसकी समीक्षा आप स्वयं करें |