"यादें" वो हर पल की एहसास से निकल कर जिस जहन में जाएगी, समझो उस रूह को वो कितनी खुबसूरत बनाएगी।
"यादें" उन तमाम बिताए हुए पलों को संजोग कर एक लम्हा और एक ऐसी साया बना रही है जिस सायें में हम, आप और मोहब्बत से बँधी वो सारी डोर बसना चाहती है। आप भी अपने कल को बेहतर पाओगे, जब आप अपनी यादों के सहारे अपनी मोहब्बत जताओगे।
"यादों के सहारे ही हम अपनी मोहब्बत निभाएंगे,
तुम आशिक बदलना और हम तुम्हें अपनी याद बनाएंगे।।"