लव कनेक्शन
प्यार का सही मतलब आखिर है क्या? ये बातें इतनी गैर जरुरी है कि हम कभी इस बारे में सोचते ही नहीं। और बिना सोचे समझे किए गए प्यार में पढ़कर जिंदगी भर तक पछताते रहते हैं। लव कनेक्शन प्यार की कुछ ऐसी ही कहानी है। जहाँ आयुष उसकी जिंदगी में आयी सभी लड़कियों से प्यार करता है। ये जाने बिना कि आखिर प्यार है क्या ! क्या ये बस दो आखों के मिल जाने के बाद होने वाली गुदगुदी है या नुक्क्ड़ में खड़े होकर अपने साथी के ताड़ने के लिए घंटो का इन्तजार।
हम अक्सर इन बातों की तरफ तब ही ध्यान देते हैं जब उम्र का एक अरसा बीत जाता है। बस ये कहानी भी उसी बीते हुए अरसे की तरह है।