About the book:
जैसा कि आप इस किताब के नाम से ही समझ गए होंगे कि इसमें क्या हो सकता है। यह किताब उन लोगों के लिए हैं जो अपनी जिंदगी बदलना चाहते है। खुश रहना चाहते है। जो लोग बुरे समय को अपने भाग्य का लेखा समझकर टाल देते है तो मैं आपको बताना चाहती हू की आपका भाग्य आपके हाथ में है।इस किताब मे अपने भाग्य को बदलने के लिए और मनचाहा जीवन जीने k लिए तरीके दिए गए है। अगर आप इस किताब को पढ़कर उन सभी बातो पर अमल करते हैं तो आपका भाग्य बहुत जल्द आपके हाथ में होने वाला है। इसलिए आप इस किताब को ध्यान से पढ़े और मनचाहा जीवन जीने के लिए रेडी हो जाएं।
About the author:
सपना छिल्लर हरियाणा में झज्जर जिले के एक गांव से है! उनका जन्म 26 अक्टूबर 2001 को हुआ था! सपना अभी बी. ए तृतीय वर्ष में है! वो एक छात्रा है! उनका मकसद लोगो की जिंदगी खुशहाल बनाना है !
जब उन्होंने आकर्षण के सिद्धांत को जाना और इसके फायदे मिले तो 20 साल की उम्र में उन्होंने यह किताब मात्र चार दिन में लिख दी ! उन्होंने अपनी किताब के जरिए अपनी छ: महीनो की कहानी बताई है! इस किताब को लिखने का मकसद लोगों को यह बताना है की कैसे अपने भाग्य को बदला जा सकता है।
एक स्टूडेंट होते हुए उन्होंने जिस रहस्य को जाना वह इस किताब के माध्यम से बतलाया है।
- English
- Español
- 中文(简体)
- 中文(繁體)
- Русский